महलों सा घर

Mukesh Kumar Sinha

देखी है मैंने
ऊँची चहारदीवारियों के बीच 
बड़े गेट के पीछे छिपा 
बिन खिड़कियों का घर

चहारदीवारी में छिपके 
सांस थामें
बिना हिले डुले 
आहिस्ते से अपने टांगों पर
टिका हुआ घर

इंटरकॉम और
स्क्रीन वाले फोन के साथ
धुंधले पड़े गेट पे लगे
डोर आईज से 
पूरा पता लेकर 
बताता है सन्तरी
कोई आया है।
फिर भी, ऐसे घरों में
बना रहता है डर

बिन बच्चों के खिलखिलाहट के भी
हवाओं के सहारे झूलते झूले 
उनींदी सी खोयी रहती है 
किसी अनजाने के आने के उम्मीद में
जबकि 
शेर से दिखने वाले
दहाड़ रहे होते हैं कुत्ते
पर, बैठे होते हैं 
वो कुछ खास लोग 
घर के अंदर 
जहाँ होता है तलघर

बेशक इन घरों में भी 
जीवंत होती हैं साँसे 
पर रुक-रुक कर थमती सी लगती है 
ये साँसे 
ईंट गारे से नींव की शुरुआत के साथ 
जिन्होंने पूरी उम्र काट दी फ़ुटपाथ पे रहकर
वे मजदूर बना रहे होते हैं विशाल घर

चंचल चमकते ख़्वाबों के साथ 
बनता हुआ 
विशाल महलों सा घर 
कब पैसों की अधिकतम आवाजाही 
और उसके बाद देख कर 
सिसकता डर 
मजार सा बन जाता है घर

अपने ख्वाबों की विशाल चमक को 
आँखों के सामने खिलते देखने की चाह लिए
महल को मज़ार बनते देख
एकांतवास में 
सिसकता है अंदर का डर

तभी तो
ठिठकती साँसों की सरगोशी में
परकोटों के सन्नाटों की चुभन
जोहती हैं आमद आहट का धन
चाहरदीवारी बनना चाहता है
किलकारियों वाला घर।

Mukesh Kumar Sinha

Tagged . Bookmark the permalink.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *