मासूम बूंदों की फुहार

Mukesh Kumar Sinha

खिलखिलाहट से परे
रुआंसे व्यक्ति की शायद बन जाती है पहचान,
उदासियों में जब ओस की बूंदों से
छलक जाते हों आंसू
तो एक ऊँगली पर लेकर उनको
ये कहना, कितना उन्मत लगता है ना
कि इस बूंद की कीमत तुम क्या जानो, लड़की!

खिलखिलाते हुए जब भी तुमने कहा
मेरी पहचान तुम से है बाबू
मैंने बस उस समय तुम्हारे
टूटे हुए दांतों के परे देखा
दूर तक गुलाबी गुफाओं सा रास्ता
ये सोचते हुए कि
कहीं अन्दर धड़कता दिल भी तो होगा ना
मेरे लिए

खिलखिलाहट और मेरी खीज
अन्योनाश्रय संबंधो में बंधा प्रेम ही तो था
जिस वजह से
झूलती चोटियों के साथ तुम्हारी मुस्कुराती, गाती आँखें
और चौड़ा चमकता माथा
चमकीली किरणों सा आसमान एक
जो फैलकर
बताता सूर्योदय के साथ
कि पकी बालियों सी फसल बस कटने वाली है

सुनो मेरी खीज से परे
बस तुम खिलखिलाना
सौगंध है तुम्हें
ताकि बस तुम हो तो लगे ऐसा कि
मेरे आसमान में भी उगती है धनक,
कभी न कभी
बारिश के बाद निकलती है एक टुकड़ा धूप
और खिलती है फ़िज़ा
मेरे लिए

             Mukesh Kumar Sinha

सुनो कि बार बार हूँ कह रहा
खूब खिलखिलाती रहना
महसूस करना
मेरे साथ बह रही एक नदी
मचलती, बिफरती, डूबती, उतराती
जीवंत खिलखिलाती नदी
बेशक मुझपर पड़ती रहे
मासूम बूंदों की फुहार …

समझे ना !!

Tagged . Bookmark the permalink.

2 Responses to मासूम बूंदों की फुहार

  1. सरिता भारत says:

    मेरे साथ भ4 रही हैं खिलखिलाती जीवन्त नदी बेशक मुझ पर पड़ रही हैं बारिश की बुँदे उम्दा बधाई।

  2. सरिता भारत says:

    मेरे साथ बह रही हैं खिलखिलाती जीवन्त नदी बेशक मुझ पर पड़ रही हैं बारिश की बुँदे उम्दा बधाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *