Vimal Kumar
[themify_hr color=”red”]
मैं एक गधा हूँ
चाहूँ तो कुछ भी बन सकता हूँ
चुनाव में खड़ा भी हो सकता हूँ
किसी योग्य उम्मीदवार को हरा कर
जीत भी सकता हूँ
फिर मंत्री भी बन सकता हूँ
फिर एक दिन
इस मुल्क का प्रधानमंत्री भी
मैं एक गधाहूँ
अपने मालिक का बहुत वफादार हूँ
इसलिए तो नहीं किसी बातसे शर्मशार हूँ
फिर क्या कुछ भी बनसकता हूँ
अगर कुछ लिखने आता हो
तो अखबार में
आता हो कुछ बोलने उटपटांग
तो टी वी का पत्रकार
भी बन सकताहूँ
तेल मालिश की कला में अगर हूँ
निपुण
तो सम्पादक भी बन सकता हूँ
मैं एक गधा हूँ
इसलिए हाँ में हाँ मिलाने की कला अच्छी तरह जानता हूँ
हुक्म तामिल करने आता हो
अगर १८० फीटका तिरंगा लहरादूँ
तो किसी विश्विद्यालय का कुलपति भी बन सकता हूँ .
मैं एक गधा हूँ
लेकिन जन्म से नहीं
बल्कि डिग्री से
इसलिए कुछभी बन सकता हूँ
किसी अकेडमी का अध्यक्ष
फिर क्या पुरस्कार भी झटक सकता हूँ
बहुत सरे गधे हैं
इस मुल्क में
उनमे एक मैं भीहूँ
गधों के मेले में हूँ
खड़ा
बिकने के इंतज़ार में
ढेन्चू ढेन्चू कर सकता हूँ मैं
किसी के प्यार में
मैं एक गधा हूँ
इसलिए आप यह न कहें
यार इस उम्र मे
आखिर
तुम भी क्या करते हो
इसतरह
गदह पचीसी
फेसबुक वाल से साभार