Pankaj Mishra
क्या पूछना है , तीस बरस की उम्र में हाउस लोन मिल गया .... और तीस ही बरस की क़िस्त , चुकाए जाओ मियाँ , किराए के घर में तो न रहना पड़ेगा , लाइफ में क्वालिटी तो होना ही मांगता है ....चुकाइये ..क्वालिटी !! तो भइये , घर में सब कुछ मोड्यूलर होना चाहिए तब न बात बनेगी , रह तो सब लेते है तो करना कुछ नही एक फॉर्म ही तो भरना है , किस्तें टाइमली .... यस बॉस
अब एक बड़ी गाड़ी तो होनी चाहिए , तो हाज़िर है कल दरवाज़े पर खड़ी हो जायेगी , दस बरस तक लो इंटरेस्ट पर किस्तें भरिये , बिलकुल भरूंगा चाबी दीजिये , थैंक्यू ...
बड़ा वाला टीवी चाहिए , कहां मिलेगा , अरे on line ले लीजिए किस्तो पे , महंगा मोबाइल , फ्रिज ऐसी सब क़िस्त पे मिल तो रहा है , देर किस बात की पट्ठे ले लो , चुकाते रहना ...
इस गर्मी में क्या करूँ , क़िस्त पे इन्वर्टर लिया था तो उससे एसी कहां चलता है , क़िस्त वाला एसी बिजली से चलता है लेकिन अभी बिजली क़िस्त पे नही मिलती , लानत है ऐसे सिस्टम पे ....
चलो कहीं पहाड़ों पर , गर्मी भर , मिसेज़ त्रिपाठी ठीक कह रही थी , भुवाली में क़िस्त पे फ़्लैट ही ले लिया होता तो अच्छा था , लेकिन कोई बात नही क़िस्त पे टूर पैकेज है न .. अलग अलग डेस्टिनेशन होना चाहिए वरना घूमने का मजा क्या .....
क्या हुआ बेटा , सेलेक्शन हो गया न , कहता था मैं , कोटा महंगा है तो क्या हुआ ... लेकिन IIIIIT ....के लिए बेस्ट है , इंस्टालमेंट में न लेते तो नही पढ़ा पाता ... जरा FEE STRUCTURE पे क्लिक करो बेटा ...
बाप रे इत्ती फीस ... ये फोटो ज़ूम करो ....थैंक गॉड ..... अच्छा है एजुकेशन लोन की सुविधा कालेज गेट पर ही उस लाल वाले टेंट में है ... अरे तो कालेज भी तो एवन है .... कोइ पागल दास महाविद्यालय में , हिस्ट्री जाग्रफी संस्कृत से बीए थोड़ी करने जा रहा है बेटवा ....
क्या हुआ जी , तुम्हारा मुंह क्यों टेढ़ा रहता है हमेशा , अभी उमर बीत नही गयी मेरी जोहराजबीं ..आज शाम को ही तनिष्क से डायमंड ज्वेलरी की बरसो की साध पूरी हो जायेगी ..... चुपचाप 11 + 1 वाले ऑफर में पांच साल से पैसा जमा कर रहा हूँ जानेमन ..... अब जरा मुस्कुरा दो ....मुस्कुरा दो प्लीज़ , वो तो अच्छा हुआ जो तीन साल से साहब ने स्टोर का चार्ज अकेले मुझे दे रखा है ..... वर्ना इतनी किस्तों को बोझा कैसे सम्भलता .....एक डायमंड रिंग साहब की मिसेज़ के लिए भी लेना था कल उनका बड्डे है , लोवर स्टाफ में सिर्फ मुझे ही बुलाया है ...बहुत मानते है साब मुझे ...सुबह कथा होगी , धार्मिक आदमी है , परिवार भी संस्कारी है .... सारा इंतज़ाम देखना है , सुबह पंडी जी को भी मुझे ही ले जाना है ...उधर दुनिया को देखो सब संस्कार भूलते जा रहे है ..
अरे ये पंडितवे सब राजनीतिक पंडित हो या धार्मिक ये सब तो और महान है , ये ससुरे उस महान भौतिकवादी का मजाक उड़ाते थे ...पता नही कहां से ढूंढ के लाये और उसके मुंह में ठूंस दिए " ऋणं क्रित्वा घृतम पीवेत ..." अब देखो इन्हें , अब खुद क्या कर रहे है , किधर ले जा रहे है देस को ..... देखा जाए तो उसका उपहास उड़ाने के लिए बोले गये बोल आज वेदव्यास के मुंह से निकले बोल हो गए है ..सनातन संस्कृति के निवृत्ति मार्ग के संस्कारों की कैसे वाट लग रही है .....बस , इतना समझ लो भागवान , कि ये जो नेताओं की भाषणबाज़ी है न , ये सब के सब दोगले है , जो कहेंगे उसका उल्टा करेंगे , जिसका मजाक उड़ाएंगे उसी का एजेंडा चुपचाप लागू करेंगे , जो ज्ञान देंगे उसका उल्टा अभ्यास करेंगे , ये सा सा ह ह ... आह आह ... क्या हुआ ...
क्या हुआ जी .....
कुछ नही थोड़ा दर्द है इधर ..
अरे ...बायीं तरफ ... पसीना भी आ रहा है , हार्ट अटैक के लक्षण है , लेट जाओ .....अरे गुड्डू बेटा देखो तो जरा पापा को क्या हुआ है ... बीपी की दवा तो खाई थी न जी आज ...
दवाई व्वाई छोडो , पहले वो अलमारी खोलो ..., अरे वो नही वो मैरून वाली , अरे ट्रिपल डोर वाली , जो अमन स्टील वाला उधार दे गया था ..... देखो उसमे वो मेडिकल इंश्योरेंस वाली फ़ाइल रखी होगी , चेक करो .. पता नही रिन्यू कराया था या नही ...
oh my god .... ये तो लैप्स हो गयी है ....
आं .....तब अपोलो में नही , मेडिकल कालेज चलो ...
कितनी बार कहा ...मेडिकल इंश्योरेंस लैप्स न हो ..... लेकिन ..
अब बड़ बड़ न करो .... दर्द कम हो रहा है ....राहत है .....angina लगता है ... राजेश को फोन करो ...आये तो पालिसी रिन्यू करा लूँ ......कल सारा चेकप करा लूँगा , लाल पैथोलॉजी वाले कम्प्लीट बॉडी चेकप पर डिस्काउंट दे रहे अपने मेम्बर्स को , लाइफ मेम्बरशिप ले लूँगा उसके बाद कराऊंगा तो चीप पड़ेगा ... अब समझ में आ गया , जान है तो जहान है ....
नही जी .....क़िस्त है , तो जान है , जान है , तो जहान है , मेरा भारत महान है .....
ठीक कहती हो ....क़िस्त है तो जान है , जान है तो जहान है , मेरा भारत महान है ...
कतरा कतरा मिलती है
कतरा कतरा जीने दो
जिंदगी है बहने दो ...... प्यासी हूँ मैं प्यासी रहने दो
रहने दो ......ना ...
बेटा जरा वॉल्यूम बढा दो ...
प्यासी हूँ मैं ... प्यासी रहने दो ....ठीक है ठीक है , रहने दो .....अब जरा , पॉप मोड से स्टैण्डर्ड मोड पे कर दो .... फिर जाओ नहाओ , गर्मी बहोत है ....और खाना वाना खाओ , रात गहरा गयी है ....
Pankaj Mishra