लगभग साढ़े सात महीने की आयु में पहली बार दो कदम अपने आप चले। आठवें महीने में दोनों हाथों की मेरी उंगलियां पकड़ कर चलने लगे। दसवें महीने में सिर्फ एक उंगली पकड़ कर चलने लगे। एक-एक दिन में कई-कई किलोमीटर चल जाते।
आदि बिना किसी ट्रेनिंग के एक झटके में सीढ़ियां चढ़ना शुरू किए, एक झटके में ही एक दिन सीढ़ियां उतरना भी शुरू किए। यूं लगता है आदि अपने मन के अंदर आब्जर्व करते हुए सीखते रहते हैं, आब्जर्व करते हुए एक दिन जब उनको विश्वास हो जाता है कि वे ऐसा कर सकते हैं तब वे एक झटके में कर जाते हैं या कर डालने का प्रयास करते हैं।
आदि कुछ दिन बाद साढ़े पंद्रह महीने के होगें। अब आदि पार्क में आदि स्लाइडर में फिसलने के लिए लोहे की ऊंचे-स्टेप वाली सीढ़ियां अपने आप चढ़ते हैं, फिर स्लाइडर से अपने आप नीचे फिसलते हैं। फिर स्लाइडर में फिसलन की ओर से ऊपर चढ़ने का प्रयास करते हैं। थकने पर पानी पीने जाते हैं।
इन सभी गतिविधियों को इस वीडियो में देखा जा सकता है।