लगभग एक मिनट के इस वीडियो में आपको आदि के चेहरे व व्यवहार के कई आयाम दिखाई देंगे। यह वीडियो आपको आनंद देगा यह मेरा विश्वास है। कैसे आदि अपनी पसंद की किताब लाने के लिए आपकी बताई किताब का नाम मटेर देते हैं। कैसे उनकी पसंद की किताब बताने पर खुशी मन से किताब लाने जाते हैं। आपकी बताई किताब लाने के बावजूद, आपसे वही किताब पढ़ने को कहते हैं जो किताब वह पढ़ना चाहते हैं।
एक समय था जब आदि लगभग आठ महीने के थे, तब बिस्तर में ढेर लगी किताबों में से किताब का नाम बताने पर किताब निकाल कर देते थे। फिर समय आया जब वे दूसरे कमरे में से नाम बताने पर किताब लाकर देने लगे। अब समय आ गया है जब आदि अपनी पसंद की किताब लाकर देने लगे हैं। आपकी जिद पर पसंदीदा किताब ला तो देते हैं लेकिन किताब कौन सी पढ़नी है, यह आदि ही तय करते हैं।
Waooooooooooo nice so sweet love you aadi
An extremely lovely kid … my lots of love to him … pray God grants him the best of this world!
Aadi’s own uncle
Shreepal Singh
बहुत ही प्यारा मेरा नन्हा सा आदि!!! दिन प्रतिदिन उन्नति की ओर अग्रसर हो!!उसकी अम्मा का ढेर सारा प्यार और दुलार।