ग्रेगरी नॉड फ्रांस के हैं। फ्रांस के बेहतरीन संस्थान से इंजीनियरी में स्नातक हैं। ब्लाकबस्टर फिल्म “लेगो” के डिजाइनर रहे हैं। दुनिया की जानी मानी एनिमेशन मूवी बनाने वाली कंपनी में काम करते हैं। बहुत ही अच्छे फोटोग्राफर हैं। बहुत ही अच्छे चित्रकार भी हैं। लोगों की लाइफ पेंटिंग भी करते हैं। लाइफ पेंटिंग का मतलब स्त्री हो या पुरुष इनके सामने पूरी तरह से नंगे विभिन्न्न मुद्राओं में रहते हैं और ये उनका चित्र हाथ से कैनवास में बनाते हैं।
इनकी एक शार्ट मूवी तस्मानिया के फिल्म समारोह के लिए चुनी गई है। चुनी गई फिल्म को फिल्म समारोह के कॉपी राइट आदि जैसे मसलों के कारण दिखा पाना संभव नहीं है। लेकिन उस फिल्म से मिलती जुलती दूसरी फिल्म आप यहां देख सकते हैं। यह फिल्म भी अच्छी बन पड़ी है।
.
.