7 नवम्बर गौ मैराथन में दिल्ली चलो

सर्वदलीय गौरक्षा मंच

1604912_870244866349799_9074042666500758716_n
7 नवम्बर गौ मैराथन में दिल्ली चलो ! ये सभी गौ-भक्त, संत – महंत शंकराचार्यों के आलावा हजारों लोग पधारेंगे जंतर मंतर पर 1966 के गौ भक्तों शहीदों को श्रधांजलि देने ..

गौ-प्राण संत गोपाल दास जी महाराज एवं अनेक संत 30 अक्टूबर से ही दिल्ली जंतर-मन्त्रर पर गौ माता के लिए पूर्ण रूप से अनसन पर बैठ जा रहे है। 7 नवम्बर को या उससे पहले भी जो वहां कभी भी उस तीर्थ में आना चाहे रात्रि को भी दिल्ली में स्थान ना मिलने के कारण तो वहाँ रह सकते है टेंट के अन्दर। यह वह स्थान है, जहाँ हमारे हजारों संतो, गौ-भक्तों को तत्कालीन सरकार ने 7 नवमबर 1966 को गौ-माता का हक़ मांगने पर शहीद कर दिए था। यह द्रश्य २०१३ का है जब भी हम यहाँ धरने पर थे गौ माता को राष्ट्रिय प्राणी घोषित कराने और सभी देश भर के गौ-भक्त संत वहां पधारें थे जिनको गौमाता की पीड़ा दिखती है।

विश्व के इतिहास में पहली बार एक दौड़ गौमाता के लिए पुरा हिंदुस्तान दौडे़ंगा गौ माता के लिए 7 नवंबर 2014 दिन शुक्रवार को गौभक्त शहीद दिवस के उपलक्ष्य में और देश के गौ वंश को बचाने के लिए जन जागरूकता अभियान एवं गौ मैराथन दौड़ का आयोजन किया जा रहा है जिसमें पुरा देश एक सन्देश के साथ दौड़ेगा गौहत्या पर पूर्ण प्रतिबंध और गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित करो “गौ वंश को बचाना है और देश को आगे बढ़ाना है”।

7 नवम्बर को गौ मैराथन !

ठीक 8 बजे सभी गौ-प्रेमी मित्रों जन्तर मन्तर से गौ-मैराथन शुरू होगी और भगवान दास रोड,तिलक रोड,मंडी हॉऊस, बाराखम्बा रोड होकर जंतर – मन्त्रर पर गौ-भक्त शहीद स्थल पर पहुचंगे और गौ-भक्त शहीदों को अपनी श्रधा सुमन अर्पण करने के बाद जंतर-मंतर पर जगद गुरु शंकराचार्य स्वामी माधवाश्रम जी महाराज जी एवं संत गोपाल दास जी महाराज के पवित्र सानिंध्य में गौ-माता के प्रति अपने – अपने उद्गार रखंगे एवं प्रेस के माध्यम से सरकार के सामने गौ-माता को राष्ट्रिय प्राणी ( राष्ट्र माता) का दर्जा दिया जाय यह मांग रखेंगे . इसके ठीक दस बजे सर्वदलीय गौ रक्षा मंच का एक प्रतिनिधि मंडल माननीय प्रधान मंत्री एवं महामहिम राष्ट्रपति जी एवं गृह मंत्री जी को ज्ञापन देंगे …10721281_10204937565816695_1447144588_n

संत गोपाल दास जी महारा?

मैं भी दौडुंगा गौ माता के लिए, आप भी दौडे़ंगे गौ माता के लिए, हम सब दौडे़ंगे गौ माता के लिए, पूरी दिल्ली दौडे़ंगी गौ माता के लिए, पुरा देश दौड़ेगा गौ माता के लिए।

वन्दे गौ मातरम् गौ रक्षा परमो धर्मः जय गौमाता की।

निवेदक सर्वदलीय गौरक्षा मंच
हमें चाहिए गौ हत्या मुक्त हिंदुस्तान

Tagged . Bookmark the permalink.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *