सलीके का मतलब:
- आप खाते कैसे हैं,
- पाखाना बैठकर करते हैं या कुर्सी नुमा ढांचे में बैठकर करते हैं,
- पानी कैसे पीते हैं मसलन गिलास में कुछ पानी छोड़ देते हैं या नहीं छोड़ देते हैं,
- चाय कैसे पीते हैं मसलन कप में आवाज/बेआवाज चुस्की या प्याली में सुरसुराकर पीते हैं,
- टाई कैसे बांधते हैं,
- मेहमान के आनें पर अंदर से गालियां देते हुये भी चेहरे में बड़ी और खूबसूरत मुस्कुराहट कैसे लाते हैं,
- मन के अंदर दूसरों को अपनें से दोयम मानते हुये भी विनम्रता का ढोंग कैसे करते हैं,
- ….. आदि आदि नहीं होता है।
सलीके का मतलब:
सहजता से और अंदर की ईमानदारी से दूसरे मनुष्य के साथ व्यवहार में जीना होता है।
एक बहुत ही अमीर, बहुत ऊंची डिग्रीधारी भी बेसलीकेदार और एक गांव का अनपढ़, गरीब भी बहुत अधिक सलीकेदार हो सकता है।
–